कार्पोरेट समर्थकों के खिलाफ खुलकर आए किसान भी जवान भी
भारतीय जनता पार्टी, केंद्र सरकार और गोदी मीडिया की तरफ से किये जा रहे धुंआधार प्रचार को नाकाम बनाते हुए गाँवों से आए सीधेसादे किसान अपनी रणनीति के चलते लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उनके साथी और सहयोगी लगातार शहीद हो रहे हैं। शहीदों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। तेज़ बरसात, बर्फीली हवा और इस तरह की तमाम दिक्क्तों के बावजूद किसानों के हौंसले बुलंद हैं। लखीमपुर उत्तरप्रदेश में रहनेवाले सक्रिय समाजसेवी अंजनी दीक्षित ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी विशेष अभियान चलाया हुआ है और आम जनता भी इसी मकसद को लेकर सरगर्म हैं। उन्होंने किसान आंदोलन दिल्ली 2020 नामक ग्रुप में भी एक विशेष पोस्ट डाली है जिसमें कुछ पूर्व सैनिक दिखाए गए हैं। यह पोस्ट वास्तव में हरियाणा के करनाल में रहने वाले दलवीर सिंह संधु ने यह पोस्ट मंगलवार 5 जनवरी 2020 को बाद दोपहर 1:17 पर पोस्ट की थी। श्री दलवीर संधू भारतीय किसान यूनियन की घरोंदा इकाई के महासचिव भी हैं। उनकी इस पोस्ट को आगे बढ़ाया कई और किसान समर्थकों ने जिनमें लखीमपुर (यू पी) वाले अंजनी दीक्षित साहिब भी एक हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें