अखंड कश्मीर की चर्चा फिर ज़ोरों पर है. इस मुद्दे पर काफी कुछ कहा जा चुका है. हालांकि कश्मीर हिन्दू फाऊंडेशन भी इस मामले को लेकर अपनी सरगर्मियां चला रही है पर अब नया मोर्चा सम्भाला है अखंड कश्मीर नामक संगठन ने. उत्तर भारत में अपनी सरगर्मियों में तेज़ी लाते हुए अब इस संगठन ने दिल्ली और चण्डीगढ़ में भी विशेष कार्यक्रमों कि घोषणा कि है. इस बार इस इस सम्बन्ध में चर्च हो रही है चंडीगढ़ में 22 मार्च को. प्रमुख वक्ता होंगें इस मिशन के संचालक स्वामी आत्म योगी जो कि काफी लम्बे समय से वैदिक एस्ट्रोलोजी में भी सरगरम हैं और देश के ज्वलंत मुद्दों पर कई विचार गोष्ठियां करवा चुके हैं तां कि एक नयी मज़बूत और अखंड चेतना पैदा की जा सके. ब्लॉग जगत में भी इस की चर्चा हुई और अब कश्मीर की अखंडता के मुद्दे पर एक विशेष गोष्ठी कोलकाता में रखी गयी है. कार्यक्रम के मुताबिक सर्वप्रथम सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक पूजा होगी, फिर 11.30 से 12 :00 बजे तक राम राज्य फाऊंडेशन पशिचमी बंगाल इकाई की एक विशेष बैठक, उसके बाद आयोजित होगी वर्ल्ड सिन्धी फॉर्म की एक मीटिंग जिसमें सिन्धी होमलैंड के लिए प्लाट देने की चर्चा होगी. बाद दोपहर 2 से तीन बजे तक किसी भी अन्य विषय पर विचार विमर्श हो सकेगा. स्वामी आत्म योगी की देख रेख में ही 18 फरवरी 2010 को पुणे में एक विशेष सभा आयोजित करके उन सभी लोगों को श्रध सुमन अर्पित किये गए थे जो लोग बम धमाकों में मारे गए थे. इस संबंध में चण्डीगढ़ में सम्पर्क किया जा सकता है मोबाइल फोन नम्बर 09878787887 पर जहां मिलेंगे रतनाजीत जाखड. अपने चण्डीगढ़ टूर से पूर्व स्वामी जी नयी दिल्ली में भी 21 मार्च को विशेष तौर पर आ रहे हैं.जहां मिलने के लिए मनीष सभरवाल से मोबाइल फोन नम्बर 9560906901 पर सम्पर्क किया जा सकता है. --रैक्टर कथूरिया