गुरुवार, अगस्त 05, 2010

विक्टोरिया ने छूया नया आसमान

सुर्ख़ियों में विक्टोरिया
मुकाबिला बहुत ही सखत था. उसके सामने  मारिया थी मारिया शारापोवा. उसके साथ लोहा लेना आसान नहीं था. वह भी रूस कि प्लेयर थी. टेनिस कि दुनिया में उसका भी नाम है. पर वह उसीसे लड़ रही थी और वह भी जीतने के लिए. आखिर विक्टोरिया ने यह कर दिखाया.बेलारूस की टेनिस स्टार विक्टोरिया का पूरा नाम है Victoria Fiodorovna Azarenka. 31 जुलाई 1989 को जन्मी विक्टोरिया अब 21 वर्ष कि युवती है. उसने टेनिस के खेल में छठा रैंक प्राप्त किया था 26 अक्टूबर 2009 को और 2 अगस्त 2010 को उसका रैंक हो गया 12. उस दिन उसने स्टेनफोर्ड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में हराया था तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शोरापोवा को 6-4 और 6-1 से.हमलावर शैली में खेलने वाली विक्टोरिया अपने ग्राऊंड स्ट्रोक्स के लिए विख्यात है.2005 में उसने एक जूनियर प्लेयर के तौर पर आस्ट्रेलियन ओपन भी जीता और यू एस ओपन भी. हिट करते वक्त अपने शोर के कारण उसे कई बार आलोचना का सामना भी करना पड़ा पर उसने अपने अंदाज़ को कभी नहीं बदला. गौरतलब है कि इस शोर पर पाबन्दी लगाने की मांग कई बार उठी है क्यूंकि महिला टेनिस में इसका प्रचलन आम है.अब देखना है अपने इस अंदाज़ और खेल से वह कब नया आसमान छूती है.--रेक्टर कथूरिया 

मंगलवार, अगस्त 03, 2010

संयुक्त पत्रकार सम्मेलन

विकीलीक्स के मुद्दे पर चर्चा जारी है. इसे लेकर 29 जुलाई 2010 को पेंटागन में भी एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन हुआ जिसमें अमेरिका के रक्षा सचिव रोबर्ट एम. गेटस और Chairman of the Joint Chiefs of Staff Navy Adm. Mike Mullen मौजूद थे. इन दोनों उच्च सैनिक अधिकारियों ने कहा कि इन हजारों वर्गीकृत दस्तावेजों की लीकेज सुरक्षा मामलों में एक गंभीर कोताही है. प्त्त्रकर सम्मेलन के इन पलों को अमेरिकी रक्षा विभाग के आर.डी वार्ड ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अगर आपके पास भी इस मुद्दे पर कुछ कहने को है तो उसे अवश्य भेजिए....!             ----प्रस्तुति :रेक्टर कथूरिया

रविवार, अगस्त 01, 2010

जल्द आपके सामने आ रहा है रजनीकांत का एक नया कमाल

190 करोड़ रुपये के बजट की भव्य फिल्म एन्थीरान अब रलीज़ होने की तैयार है. तीन सितम्बर 2010 को यह फिल्म आप सभी के लिए आम होगी. निर्माता  कलानिधि  और हंसराज सक्सेना की इस फिल्म को निर्देशित किया है एस शंकर ने. ऐ.आर. रहमान के संगीत से सजी इस तमिल फिल्म में रजनीकांत के साथ एश्वर्या राये और साथ ही एक और यादगारी भूमिका में होंगें डैनी डेन्जोगप्पा. वैज्ञानिक कथा वस्तु को आधार बना कर तैयार की गयी इस अदभुत फिल्म से बहुत सी आशाएं हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म इंडस्ट्री में नए रिकार्ड कायम करेगी.
सबसे महंगी मानी जा रही इस फिल्म का आडियो लांच हुआ तो रजनी भी खुश नज़र आये और ऐशवर्या राये भी. गौरतलब है की इस फिल्म के लिए बहुत सी स्थापित नाम वाली नायकायों से भी बात चली थी पर आखिर यह फिल्म हाथ आयी ऐश्वर्या राये के. जनवरी 2008 में ऐश ने इस फिल्म के मिलने की घोषणा बाकायदा एक न्यूज़ चैनल पर की. इस फिल्म से छह करोड़ रुपये मिलने से ऐश भारत की सबसे महंगी अदाकारा बन गयी थी. पर जैसा कि आम तौर पर सभी प्रोजेक्टों में होता है. इस फिल्म के मामले में भी यही हुआ.
डायलाग लिखने के लिए अनुबंधित जानेमाने लेखक सुजाता रंगराजन की फिल्म प्रोजेक्ट के दरमियाँ ही मौत हो गयी. 100 से अधिक नावल, 250 से अधिक कहानियां, दस नाटक, विज्ञान पर दस किताबें और बहुत सी यादगारी कवितायों के रचेयता की मौत से पूरे प्रोजेक्ट को बहुत झटका लगा. सभी सदमे में थे. सुजाता रंग राजन एक लेखक होने के साथ साथ पेशे से एक इंजीनियर भी थे.इस लिए उनकी वैज्ञानिक रचनायों में कल्पना भी एक सच की तरह प्रस्तुत होती थी. इस फिल्म की शुरूयात हुई 15 फरवरी 2008 को और 27 फरवरी 2008  को सुजाता का देहांत हो गया. उस समय उनकी उम्र थी 72 वर्ष. इस कमी को पूरा तो नहीं किया जा सकता था पर सारा प्रोजेक्ट अभी सामने था. उसे पूरा करना अवश्यक था. आखिर इस काम के लिए खोज निकाला गया वी बालाकुमारन को जो बहुत ही प्रख्यात लेखक हैं. 150 से अधिक नावल, 100  से अधिक कहानियां और 14 से अधिक फिल्मों के लिए डायलाग लिख कर ख्याति अर्जित करने वाले इस लेखक का कमाल भी आप देख पायेंगे इस फिल्म में.आपको यह प्रस्तुती कैसी लगी अवश्य बताएं. --रेक्टर कथूरिया