गुरुवार, फ़रवरी 28, 2013

आम बजट: ग्रामीण विकास

28-फरवरी-2013 13:49 IST
ग्रामीण विकास की मुख्‍य योजनाओं के बजटीय आवंटन में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी 
वित्‍त मंत्री पी. चिदबंरम ने आज संसद में वर्ष 2013-14 का आम बजट पेश करते हुए बताया कि अनेक महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम लागू करने वाले ग्रामीण विकास मंत्रालय के बजटीय आवंटन में भारी बढ़ोतरी की गई है। अपने बजट भाषण में वित्‍त मंत्री ने यह घोषणा की कि मंत्रालय को 2013-14 में 80,194 करोड़ रुपये दिये जाएंगे जबकि 2012-13 में 55 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे। इस प्रकार आवंटन में 46 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ‘मनरेगा’ को 33 हजार करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को 21,700 करोड़ रुपये तथा इंदिरा आवास योजना (आईएवाई) को 15,184 करोड़ रुपये प्रदान किये जाएंगे। 

वित्‍त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उद्देश्‍य अनेक राज्‍यों में व्‍यापक रूप से पूरे कर लिए गये हैं और ये राज्‍य इस बारे में और कार्य करने के इच्‍छुक हैं, इसलिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 शुरू करने और नये कार्यक्रम को धन का एक हिस्‍सा आवंटित करने का प्रस्‍ताव है। इससे आंध्र प्रदेश, हरियाण, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, पंजाब और राजस्‍थान जैसे राज्‍यों को फायदा होगा।

इसी प्रकार पेय जल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय को चालू वर्ष के दौरान 15,260 करोड़ रुपये दिये जाएंगे जबकि संशोधित अनुमान 13 हजार करोड़ रुपये का था। उन्‍होंने जल शुद्ध करने के सयंत्रों की स्‍थापन करने के‍लिए 1400 करोड़ रुपये उपलब्‍ध कराने का भी प्रस्‍ताव किया है क्योंकि देश में अभी भी 2000 आर्सिनिक और 12 हजार फ्लोराइड से प्रभावित ग्रामीण बस्तियां मौजूद हैं। (PIB)
****
मीणा/राजगोपाल/प्रदीप/सुधीर/संजीव/इन्‍द्रपाल/बिष्‍ट/शदीद/सुनील/शौकत/मनोज-

मंगलवार, फ़रवरी 26, 2013

रेल बजट पर बधाई

26-फरवरी-2013 17:58 IST
प्रधानमंत्री ने की रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की सराहना 
रेल बजट पर अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने रेल मंत्री श्री पवन कुमार बंसल की सराहना की है और कहा है कि श्री बंसल ने अपने रेल बजट में यात्रियों के लिए सेवाओं में वृद्धि करने और उनमें सुधार करने की महत्वपूर्ण मांगों को पूरा किया है और इसके साथ-साथ अपने विभाग के खर्च पर भी नियंत्रण किया है। यह एक सुधारवादी और प्रगति उन्मुखी बजट है, जो रेलवे की वित्तीय स्थिति की यथार्थवादी तस्वीर प्रस्तुत करता है। रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और क्षमता विस्तार के मार्ग को प्रशस्त करने के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नवीन तरीके अपनाने के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। (PIB)
***
मीणा/राजगोपाल/संजना-719

रेल बजट पर और विस्तृत खबरें देखें रेल स्क्रीन पर बीएस यहाँ क्लिक करके 


रविवार, फ़रवरी 24, 2013

चीन में रूमानी और रंगीन रोशनियों का महोत्सव

24.02.2013, 12:33
बुरी आत्मायों को डराने के लिए चलाये गए पटाखे
                                                          फोटो: EPA
आज चीनी लोग रोशनियों का महोत्सव मना रहे हैं। इस महोत्सव के साथ ही चंद्र कैलेंडर के अनुसार दो सप्ताह के दौरान मनाए जाते नववर्ष के जश्नों की समाप्ती हो जाती है। बीजिंग में आज सुबह से ही पटाखों का आवाज़ सुनाई दे रही है। इस प्रकार लोग बुरी आत्माओं को डराकर दूर भगाने की कोशिश कर रहे हैं। आज के दिन लोग खूब सैर करते हैं, ढोल की लय पर बांसों पर नाच करते हैं और रंग-बिरंगा पहनावा पहनकर परेड और नृत्य करते हैं। महोत्सव का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा चीनी मंदिरों, सड़कों और पार्कों पर धुंधलका में जल रही बत्तियां होती हैं जो बहुत ही रूमानी और सुंदर दिखाई देती हैं।