19 DEC 2019 6:05 PM by PIB Delhi
कहा ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने
ग्रामीण विकास मंत्रालय का राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2019 आयोजित
नई दिल्ली: 19 दिसंबर 2019: (पीआईबी//इर्द गिर्द ब्यूरो)::
भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का बड़ा सपना गांवो के विकास के बगैर संभव नहीं है। ग्रामीण विकास ,कृषि और किसान कल्याण तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंत्रालय के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। ग्रामीण और शहरी विकास के बीच के अतंर को पाटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही कृषि को आर्थिक रूप से ज्यादा मुनाफे वाला बनाना जरूरी है।श
श्री तोमर ने इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूअरबन मिशन और सभी एसआईआरडीस का परिचालन करने वाले प्रशिक्षण विभाग में के 266 लोगों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार प्रदान किए।
ये पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन् करने वाले राज्यों, जिलों,ब्लॉकों, ग्राम पंचायतों और कर्मचारियों को प्रदान किये गए।
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पुरस्कार पाने वालों को बधाई दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर वर्गों को ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का काफी लाभ मिला है, उन्हें रहने के लिए पक्के पकान, पास के बाजारों तक पहुंचने के लिए हर मौसम में इस्तेमाल की जा सकने वाली सड़कें और रोजगार के अवसर मिले हैं। वृद्धों, विधवाओं और निशक्तजनों को पेंशन की सुविधा तथा कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण की सुविधा भी मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें