वकीलों ने कहा-हम आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाएंगे
लुधियाना: 25 अप्रैल 2019: (इर्द गिर्द डेस्क)::
कुछ दिन पहले यहाँ के सतीश चंद्र धवन कालेज की एलुमनी मीट के दौरान करवाए गए एक नाटक का विवाद और गहराता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मराठी लेखिका रसिका अगाशे के इस लोक प्रिय नाटक "म्यूज़ियम" में कुछ ऐसे नाटक हैं जिन पर हिन्दू संगठन बजरंग दल ने ऐतराज़ उठाया है। बजरंग दल का कहना है कि हम अपने देवी -देवताओं के अपमान को सहन नहीं करेंगे। इसी मुद्दे को लेकर ये लोग पुलिस के पास गए थे। थाना डिवीजन नंबर 8 ने 295A ए के तहत प्रिंसिपल धर्म सिंह संधू, प्रोफेसर संधू, नीलम भारद्वाज और 12 स्टूडेंट पर मामला दर्ज किया गया। बजरंग दाल के स्थानीय प्रमुख चेतन मल्होत्रा के मुताबिक इस मामले का ऍफ़ आई आर नंबर 0118 है। बजरंफ दल के मुताबिक आज गुरुवार को नीलम द्धारा सैशन कोर्ट में बेल की अर्जी दी गयी। बजरंग दल का कहना है कि यह अर्ज़ी झूठ के आधार पर थी इस लिए अर्ज़ी देने वालों की पराजय भी निश्चित थी। इस मुद्दे में संगठन की ओर से एडवोकेट मुनीश मित्तल, एडवोकेट राहुल रल्हन, एडवोकेट गौतम कमल मित्तल की तरफ से मामले की पैरवी की गयी। बजरंग दल का कहना है कि हमारे दवाब को देखते ही आरोपी के वकील ने बेल की अर्जी वापिस ली।
इसी बीच डवोकेट मुनीश मित्तल और एडवोकेट राहुल रल्हन ने कहा कि हम आरोपियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। अब देखना है कानून क्या रास्ता अख्तियार करता है।