अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर हुए बम धमाके और उसके बाद मिली नयी धमकी ने आम जनता के आक्रोश को और बढ़ा दिया है. लोग आतंकवाद और उनके समर्थकों के खिलाफ अब खुल कर अपना रोष व्यक्त करने लगे हैं. लगता है कि जल्द ही यह आक्रोश किसी नए अभियान का रूप लेने वाला है. अमृतसर में आज विजय चौक पर आतकवाद विरोधी फ्रंट पंजाब के कार्यकर्ताओ ने एक ज़ोरदार प्रदर्शन किया. दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में हुए बम धमाके के विरोध में अफजल गुरु के समर्थक एवं हूजी का पुतला जला कर लोगों ने खुल कर अपना रोष व्यक्त किया. और पकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी करके अपना रोष प्रदर्शन किया. ज़बरदस्त नारेबाजी करते हुए इन लोगों ने संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु को जल्द से जल्द फांसी देने की अपील की.