..बस कुछ रास्तों की चर्चा--कुछ मंज़िलों की-- Contact:medialink32@gmail.com WhatsApp Number +919915322407
गुरुवार, जुलाई 29, 2010
ऐ मेरे वतन के लोगो ज़रा आँख में भर लो पानी....!
सेना के जवान जब देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाने के लिए किसी मिशन पर जाते हैं तो उनके घरों में भी होती है उनकी बूढी मां, उनके बुज़ुर्ग पिता, प्यारे से बच्चे और उनकी जीवन की सुंदर सी संगिनी. उन सभी को भी आती हैं बहुत सी मुश्किलें. जब उन सभी को याद आती है अपने उस सेनिक जवान की तो उनका दिल भी रो उठता है. पर वे उसे छुपा लेते हैं मुस्कराहट के पर्दे में अपने सारे गम. इन गमों को बांटने के लिए उप राष्ट्रपति Joe Biden की पत्नी Dr. Jill Biden 28 जुलाई 2010 को विशेष तौर पर सैनिकों की पत्नियों के पास फोर्ट ड्रम, न्यूयार्क में पहुँचीं और उनके दुःख दर्द सुने. उनसे कई मुद्दों पर सुझाव मांगे.गौरतलब है की डाक्टर जिल सैनिक परिवारों की भलाई के मामले में फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा के साथ भी उल्लेखनीय काम कर चुकी हैं. इन पलों की अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए कैमरे में उतारा John D. Banusiewicz ने. आपके मन में अगर इस मामले को लेकर कुछ उठे तो अपने विचार अवश्य भेजिए हमें इंतज़ार रहेगी आपकी राये और सुझावों की. --रेक्टर कथूरिया.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें