26-फरवरी-2013 17:58 IST
प्रधानमंत्री ने की रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की सराहना
रेल बजट पर अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने रेल मंत्री श्री पवन कुमार बंसल की सराहना की है और कहा है कि श्री बंसल ने अपने रेल बजट में यात्रियों के लिए सेवाओं में वृद्धि करने और उनमें सुधार करने की महत्वपूर्ण मांगों को पूरा किया है और इसके साथ-साथ अपने विभाग के खर्च पर भी नियंत्रण किया है। यह एक सुधारवादी और प्रगति उन्मुखी बजट है, जो रेलवे की वित्तीय स्थिति की यथार्थवादी तस्वीर प्रस्तुत करता है। रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और क्षमता विस्तार के मार्ग को प्रशस्त करने के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नवीन तरीके अपनाने के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। (PIB)
***
मीणा/राजगोपाल/संजना-719
रेल बजट पर और विस्तृत खबरें देखें रेल स्क्रीन पर बीएस यहाँ क्लिक करके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें