ताज़ा ग़ज़ल//विजय तिवारी ‘विजय’
जिसमें मिलेगी अतीत और आज की झलक
लुधियाना: 12 फरवरी 2023: (हिंदी स्क्रीन डेस्क)::
भोपाल एक ऐसा शहर है जहां शिक्षा और साहित्य से जुड़े बहुत से लोग रहते हैं। बुलंद आवाज़ लेकिन बहुत ही सलीके से सच कहने वाले इन लोगों से मिल कर, इनका कलाम पढ़ कर लगता है जैसे भोपाल के जलवायु में ही कोई ऐसा जादू है जो कलम में इंकलाब ले आता है। वहां भोपाल जा कर इन लोगों के जनजीवन को नज़दीक से देखने का मन भी अक्सर होता है और कुछ समय इनके पास रहने का भी। बहुत ही गहरी बातें बहुत ही सादगी से कह जाते हैं ये लोग। कलम और कलाम की दुनिया में इनका कद बहुत ऊंचा ही बना रहता है इसके बावजूद मिलने वालों को इनकी विनम्रता और स्नेह हमेशां के लिए अपना भी बना लेते हैं ये लोग। विजय तिवारी विजय लम्बे समय से बहुत ही सादगी से बहुत ही गहरी बातों की शायरी करते आ रहे हैं। उनकी शायरी सियासत की साज़िशों की बात भी करती है और जी टी रोड पर जीने को तरसती ज़िंदगी की बात भी। देखिए उनकी एक ग़ज़ल की झलक। आज के महाभारत में घिरे अभिमन्यु की चर्चा भी आपको इसी शायरी में मिलेगी और इसके साथ ही हिंदी की मधुरता और उर्दू की मिठास को एक दुसरे के नज़दीक लाने का ज़ोरदार प्रयास भी। मुशायरा कहीं भी हो उनकी हाज़री उसमें चार चाँद लगा देती है। उनकी कोशिश भी होती है कि निमंत्रण मिलने पर शामिल भी ज़रूर हुआ जाए। इसके बावजूद कभी कभी कोई मजबूरी आन ही पड़ती है तो उनके चाहने वाले उदास हो जाते हैं। आपको उनकी शायरी कैस लगी अवश्य बताएं। आपके विचारों की इंतज़ार रहेगी ही। --रेक्टर कथूरिया
कितनी मुश्किल से कटा दिन होश के मारों के बीच।
शाम ए ग़म का शुक्रिया ले आई मयख़ारों के बीच ...
क्या कभी देखा है वो ग़ुब्बारा ग़ुब्बारों के बीच।
पेट की ख़ातिर भटकता दौड़ता कारों के बीच...
रिंद ओ साक़ी जाम ओ पैमाना तलबगारों के बीच।
आ गये सब ग़म के मारे अपने ग़मख़्वारों के बीच...
चीख़ता ही रह गया मैं अम्न हूँ मैं अम्न हूँ।
दब गई आवाज़ मेरी मज़हबी नारों के बीच...
बार ए ग़म से लड़खड़ाकर क्या गिरा मस्जिद में आज ।
यूँ घिरा जैसे शराबी कोई दींदारों के बीच...
मौसम ए तन्हाई में बहते हैं आँसू इस क़दर।
दस्त में बहता हो जैसे झरना कुहसारों के बीच...
बज़्म ए जानाँ में मुझे देखा गया कुछ इस तरह।
जैसे कोई ग़म का नग़मा कहकहाज़ारों के बीच...
या ख़ुदा अहल ए अदब में यूँ रहे मेरा वुजूद।
एक जुगनू आसमाँ पर चाँद और तारों के बीच...
एक अभिमन्यु घिरा फिर धर्म संसद में ‘विजय’
रिश्तेदारों चाटुकारों और सियहकारों के बीच
----विजय तिवारी ‘विजय’
चलते चलते विजय साहिब का ही एक और शेयर:
किसी के इश्क में दुनिया लुटा कर
सुखनवर हो गए हैं कुल मिलाकर!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें