शनिवार, फ़रवरी 02, 2013

एक आईएएस सहित आठ अधिकारियों पर मुकदमा

01-फरवरी-2013 20:08 IST
सीवीसी द्वारा मुकदमा चलाए जाने की संशोधित स्‍वीकृति जारी 
केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग ने विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के 8 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की स्‍वीकृति देने की सलाह दी है। सीवीसी के दिसंबर 2012 के मासिक रिपोर्ट में यह उल्‍लेख किया गया है। रिपोर्ट की मुख्‍य बातें इस प्रकार है :- आयोग ने विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के आठ अधिकारियों के खिलाफ जिनमें एक आईएएस अधिकारी हैं, मुकदमा चलाए जाने की स्‍वीकृति देने की सलाह दी है। आयोग ने सक्षम अधिकारियों द्वारा विभिन्‍न मंत्रालय/विभागों/संगठनों के 15 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की स्‍वीकृति दी है। आयोग ने व्हिस्‍ल ब्‍लोअरों की 158 शिकायतों सहित कुल 1922 शिकायतों पर कार्यवाही जांच और संबद्ध मंत्रालयों/विभागों/संगठनों से 53 शिकायतों के बारे में तथ्‍यात्‍मक रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने विभिन्‍न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के 108 अधिकारियों के खिलाफ पेनाल्‍टी लगाने की कार्यवाही शुरू करते और 26 अधिकारियों पर दंड लगाने की सलाह दी। आयोग की सलाह पर 34 अधिकारी पर पेनाल्‍टी लगाई गई। 
***
वि.कासोटिया/राजेन्‍द्र/सुनील-418

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें