02-सितम्बर-2014 19:43 IST
भारतीय समुदाय के समारोह में प्रधानमंत्री का संबोधन यादगारी रहा
प्रधानमंत्री ने जिक्र किया कि उन्होंने जापान के सम्राट अकिहितो और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दोनों को ही बतौर भेंट भगवत गीता दी है।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती यानी 2019 तक स्वच्छ भारत के अपने विजन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने जापान में भारतीय समुदाय के हर परिवार से आग्रह किया कि वे जापान से प्रत्येक वर्ष पांच जापानी परिवारों को भारत की यात्रा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जापान में भारतीय समुदाय से गवर्नेंस पर हाल ही लांच की गई ‘माईगव. इन’ वेबसाइट पर सुझाव देने की भी अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी निश्चित रूप से एशिया की सदी होगी लेकिन यह क्या आकार लेता है, यह इस पर निर्भर करेगा कि भारत और जापान के बीच रिश्ते किस प्रकार पनपते हैं, यह किन मूल्यों को बढ़ावा देता है और यह विश्व को किस दिशा में ले जाता है। उन्होंने जापान में भारतीय समुदाय से इस परिपेक्ष्य में इनकी अहमियत की सराहना करने का आग्रह किया।
वि. कासोटिया/एएम/आरआरएस/एसएसके-3471
भारतीय समुदाय के समारोह में प्रधानमंत्री का संबोधन यादगारी रहा
प्रधानमंत्री ने जिक्र किया कि उन्होंने जापान के सम्राट अकिहितो और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दोनों को ही बतौर भेंट भगवत गीता दी है।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती यानी 2019 तक स्वच्छ भारत के अपने विजन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने जापान में भारतीय समुदाय के हर परिवार से आग्रह किया कि वे जापान से प्रत्येक वर्ष पांच जापानी परिवारों को भारत की यात्रा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जापान में भारतीय समुदाय से गवर्नेंस पर हाल ही लांच की गई ‘माईगव. इन’ वेबसाइट पर सुझाव देने की भी अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी निश्चित रूप से एशिया की सदी होगी लेकिन यह क्या आकार लेता है, यह इस पर निर्भर करेगा कि भारत और जापान के बीच रिश्ते किस प्रकार पनपते हैं, यह किन मूल्यों को बढ़ावा देता है और यह विश्व को किस दिशा में ले जाता है। उन्होंने जापान में भारतीय समुदाय से इस परिपेक्ष्य में इनकी अहमियत की सराहना करने का आग्रह किया।
वि. कासोटिया/एएम/आरआरएस/एसएसके-3471
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें