6.02.2013, 21:24
यदि ये चित्र प्रदर्शनी में लगे रहते तो समस्या पैदा हो सकती
बंगलुरु पुलिस की मांग पर चित्रकला परिषद में हो रही प्रदर्शनी में से 5 फरवरी 2013 को 22 वर्षीय चित्रकार अनिरुद्ध साईनाथ कृष्णामणि की तीन तस्वीरें हटा दी गईं| इनमें एक में विष्णु मोहिनी अवतार के रूप में चित्रित हैं, एक काली देवी का चित्र है और एक शिव-पार्वती का रोमांसी मुद्रा में चित्र है| क्रुद्ध भीड़ ने चित्रकार पर देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है| पुलिस का कहना है कि यदि ये चित्र प्रदर्शनी में लगे रहते तो इससे कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में समस्या पैदा हो सकती थी| गैलरी के प्रबंधकों का भी कहना है कि उन्हें क्रुद्ध लोगों के फोन आए, जिन्होंने कहा कि इन चित्रों से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है| अतः गैलरी ने चित्रकार से यह मांग करना ही उचित समझा कि वह चित्र हटा ले| (रेडियो रूस से साभार )
यदि ये चित्र प्रदर्शनी में लगे रहते तो समस्या पैदा हो सकती
Collage: the Voice of Russia |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें