बंगलुरु में 6 से 11 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय एयरो-स्पेस प्रदर्शनी
© Collage: «the Voice of Russia» |
बंगलुरु में 6 से 11 फरवरी तक होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय एयरो-स्पेस प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया -2013’ में रूस अपने अनेक नवीनतम शस्त्रास्त्र दिखाएगा| रूसी निगम ‘अलमाज़-अनतेई’ यहां पहली बार मॉडल और पोस्टरों में अपना धरती से आकाश में वार करने वाला नवीनतम रॉकेट समुच्चय ‘तोर-एम2केएम’ दिखाएगा| यह लघु दूरी पर प्रहार करने वाला समुच्चय है, जिसके तकनीकी और शस्त्र साधन मोडुलर हैं, निगम की प्रेस-सेवा ने बताया है|
“इस समुच्चय के अलावा निगम अपने सैनिक उपयोग के बीस से अधिक उत्पाद दिखाएगा, जिनमें बड़ी दूरी के मिसाइल कॉम्प्लेक्स ‘एस-300वीएम’, मध्यम दूरी के ‘बुक-एएम2ए’ तथा लघु दूरी के ‘तोर-एम2ए’ भी होंगे| इनके अलावा मिसाइलों की स्वचालित प्रबंधन प्रणालियाँ, रेडियोलोकेशन स्टेशन, तथा मिसाइल समुच्चयों में खराबियों का निदान करने और मरम्मत करने के उपकरण भी होंगे,” प्रेस सेवा की विज्ञप्ति में कहा गया है| (रेडिओ रूस से साभार)
© Collage: «the Voice of Russia»
‘एयरो इंडिया -2013’ में रूसी शस्त्रास्त्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें