ग्रामीण विकास की मुख्य योजनाओं के बजटीय आवंटन में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उद्देश्य अनेक राज्यों में व्यापक रूप से पूरे कर लिए गये हैं और ये राज्य इस बारे में और कार्य करने के इच्छुक हैं, इसलिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 शुरू करने और नये कार्यक्रम को धन का एक हिस्सा आवंटित करने का प्रस्ताव है। इससे आंध्र प्रदेश, हरियाण, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों को फायदा होगा।
इसी प्रकार पेय जल और स्वच्छता मंत्रालय को चालू वर्ष के दौरान 15,260 करोड़ रुपये दिये जाएंगे जबकि संशोधित अनुमान 13 हजार करोड़ रुपये का था। उन्होंने जल शुद्ध करने के सयंत्रों की स्थापन करने केलिए 1400 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव किया है क्योंकि देश में अभी भी 2000 आर्सिनिक और 12 हजार फ्लोराइड से प्रभावित ग्रामीण बस्तियां मौजूद हैं। (PIB)****
मीणा/राजगोपाल/प्रदीप/सुधीर/संजीव/इन्द्रपाल/बिष्ट/शदीद/सुनील/शौकत/मनोज-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें