केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री चिरंजीवी ने की घोषणा
पर्यटन मंत्रालय द्वारा दक्षिणी क्षेत्र पर्यटन परिषद का गठन
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री चिरंजीवी ने आज आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और संघ शासित राज्य पुडुचेरी को मिलाकर दक्षिणी क्षेत्र पर्यटन परिषद (एसजेडटीसी) का गठन करने की घोषणा की। मंत्रालय ने विश्व वर्ल्ड ट्रेवल एंड टूरिज्म कौंसिल- इंडिया इनिशिएटिव (डब्ल्यूटीटीसीआईआई) के पदाधिकारियों के साथ हुई अपनी बातचीत में इस कौंसिल की इस वर्ष सितम्बर में आयोजित बेकाल रिट्रीट के दौरान सामने आए विचार का स्वागत किया। इस परिषद के गठन से दक्षिण भारत में पर्यटन और पर्यटन उत्पादों के विकास में सहायता मिलेगी। पर्यटन उत्पादों के प्रतियोगी कराधान, अंतर्राज्यीय कराधान और राज्यों के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर बिना किसी बाधा के पर्यटकों की आवाजाही जैसे मुद्दों की यह परिषद देखरेख करेगी।
संबंधित राज्यों के मुख्य सचिव बारी-बारी से एसजेडटीसी के अध्यक्ष होंगे जबकि इन राज्यों के पर्यटन सचिव और वित्त सचिव इसके स्थाई आमंत्रित सदस्य होंगे। इस घोषणा का स्वागत करते हुए डब्ल्यूटीटीसीआईआई ने एक वक्तव्य में कहा कि दक्षिण भारत में पर्यटन का विकास करने की दिशा में यह एक श्रेष्ठ कदम है, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए आवश्यक अवसंरचना, नीति और अन्य हस्तक्षेपों को बढ़ाने में मदद मिलेगी। (PIB) 19-दिसंबर-2012 17:30 IST
वि. कासोटिया/इन्द्रपाल/दयाशंकर — 6218
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें