शुक्रवार, नवंबर 28, 2025

सरदार@150 राष्ट्रीय एकता मार्च तीसरे दिन वडोदरा पहुंचा

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय//Azadi Ka Amrit Mahotsav//प्रविष्टि तिथि: 28 NOV 2025 at 4:48 PM by PIB Delhi

युवा नेतृत्व और सामुदायिक भागीदारी का उत्सव मनाया

सरदार पटेल ने ‘एक भारत’ के निर्माण के लिए भारत का एकीकरण किया; प्रधानमंत्री मोदी देश को श्रेष्ठ, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं: डॉ. मनसुख मांडविया

एकता की 10,000 किलोमीटर की यात्रा: सरदार@150 मार्च ने राष्ट्र को प्रेरित किया

सरदार@150 संस्कृति के जरिए एकता का उत्सव मना रहा है - वडोदरा में सरदार गाथा, प्रदर्शनियों और ग्राम सभा का आयोजन

नई दिल्ली: 28 नवंबर 2025: (पीआईबी दिल्ली//इर्द गिर्द डेस्क )::

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत ‘माई भारत’ द्वारा आयोजित सरदार@150 राष्ट्रीय एकता मार्च ने आज तीसरे दिन भी गुजरात भर के युवाओं एवं स्थानीय समुदायों के उल्लेखनीय उत्साह के साथ अपनी प्रेरणादायक यात्रा जारी रखी।


तीसरे दिन की पदयात्रा अंकलाव स्थित हरे कृष्ण मंदिर से शुरू हुईर सेवासी के आरणा लॉन्स तक 15.4 किलोमीटर की दूरी तय की। जैसे-जैसे पदयात्रा आगे बढ़ी, वह सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और नेतृत्व से प्रेरणा लेकर एक संगठित, सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को प्रतिध्वनित करती गई।


इस पहल को अभूतपूर्व देशव्यापी समर्थन मिल रहा है। तीसरे दिन तक, 28 राज्यों और 8 केन्द्र-शासित प्रदेशों के 620 से अधिक जिलों तथा 440 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,514 पदयात्राएं  आयोजित की जा चुकी हैं। अब तक 15 लाख से अधिक नागरिक इस अभियान में शामिल हो चुके हैं और उन्होंने देश भर में 10,007 किलोमीटर की असाधारण यात्रा पूरी की है, जो सरदार पटेल की विरासत और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ नागरिकों के गहरे देशभक्तिपूर्ण जुड़ाव को दर्शाता है।

वडोदरा के अटलदरा बीएपीएस मंदिर में “विट्ठलभाई – मणिबेन – सरदार: सेवा, त्याग और संकल्प की यात्रा” विषय पर एक विशेष सरदार गाथा का आयोजन किया गया, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार पटेल परिवार के सदस्यों ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और प्रशासनिक मूल्यों को आकार दिया।

सरदार गाथा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया  ने उन 150 ‘स्थायी पदयात्रियों’ की सराहना और बधाई दी, जिनका चयन ‘माई भारत’ मंच पर आयोजित सरदार पटेल पर एक राष्ट्रव्यापी डिजिटल क्विज के माध्यम से हुआ। यह युवाओं की भागीदारी के पैमाने और भारत की युवा शक्ति द्वारा लौह पुरुष की विरासत से गंभीरता के साथ जुड़ाव, दोनों को दर्शाता है। इस डिजिटल क्विज में अब तक 5 लाख से अधिक युवाओं की व्यापक भागीदारी हुई है, जिनमें से शीर्ष 150 प्रतिभाशाली युवा इस पदयात्रा में शामिल हैं।

डॉ. मांडविया ने आगे कहा कि “सरदार पटेल एक अनुशासित, समर्पित और निस्वार्थ कर्मयोगी के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि कैसे एक आज्ञाकारी और कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता किसी राष्ट्र की नियति बदल सकता है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत बनाने के अटूट संकल्प के साथ पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया और आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस अखंड भारत को श्रेष्ठ, आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं, और उन आकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं जो सरदार पटेल ने कभी जगाई थीं। उनके संबोधन ने युवाओं और पदयात्रियों को गहराई से प्रभावित किया, जिससे पदयात्रा में नई प्रेरणा और उद्देश्य जुड़ गया।


इस शक्तिशाली संदेश के साथ, आगे की दिन भर की गतिविधियां राष्ट्र को आकार देने में सरदार पटेल की महान भूमिका को और सामने लाने के लिए तैयार हैं। सेवासी के आरणा लॉन्स में, “सरदार और बारदोली सत्याग्रह - 'सरदार' का उदय" पर एक विषयगत प्रदर्शनी दिन में बाद में आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में संग्रहित अभिलेखीय सामग्री और कथाओं, जो यह बताते हैं कि कैसे बारदोली आंदोलन ने वल्लभभाई पटेल को भारत के श्रद्धेय ‘सरदार’ के रूप में उभारा, के साथ व्यापक सार्वजनिक जुड़ाव होने की उम्मीद है। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक रूप से जीवंत एक ग्राम सभा भी होगी। उसके बाद नृत्य नाटिका, दयारो और भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय समुदायों, कलाकारों एवं  माई भारत स्वयंसेवकों के बड़ी संख्या में भाग लेने की उम्मीद है और इस प्रकार, यह आयोजन एक शाम के रूप में एकता, संस्कृति और सामूहिक भावना का उत्सव मनाने के लिए तैयार है।


कल, यह पदयात्रा यश कॉम्प्लेक्स, गोत्री रोड स्थित इस्कॉन मंदिर, बीपीसीएल चार्जिंग स्टेशन, ब्रह्माकुमारी अटलदरा, अटलदरा बीएपीएस मंदिर, छत्रपति शिवाजी सर्कल और मुझ्मावदा सर्कल से होते हुए नवलखी मैदान में समाप्त होगी, जहां एक विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 11-दिवसीय राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव, सरदार@150 राष्ट्रीय एकता मार्च, लाखों नागरिकों एवं  युवाओं को एक साथ ला रहा है और एक भारत, आत्मनिर्भर भारत  तथा विकसित भारत के आदर्शों दोहरा रहा है और राष्ट्र के प्रति लौह पुरुष के अतुलनीय योगदान का सम्मान कर रहा है।

*****पीके/केसी/आर/एसएस//(रिलीज़ आईडी: 2196016)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें