गुरुवार, जनवरी 24, 2019

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने देखा कुम्भ मेला

प्रविष्टि तिथि: 24 JAN 2019 6:31PM by PIB Delhi
आज प्रयागराज कुंभ के संगम में पवित्र स्‍नान किया
प्रयागराज: 24  जनवरी 2019: (पीआईबी//प्रयागराज मेला प्राधिकरण//इर्द गिर्द)::
मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रविन्‍द जगन्‍नाथ ने आज प्रयागराज कुंभ के संगम में पवित्र स्‍नान किया और भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। कुंभ में नवनिर्मित एकीकृत नियंत्रण केन्‍द्र को देखने के बाद वे दिल्‍ली लौट गये। प्रधानमंत्री श्री प्रविन्‍द जगन्‍नाथ वाराणसी में आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होकर कुंभ आये थे।

15वें प्रवासी भारतीय दिवस के अतिथि प्रयागराज कुंभ पहुंचने लगे हैं। कुंभ में बने टेंटसिटी में अतिथियों का गर्मजोशी से स्‍वागत किया जा रहा हैं। प्रवासी भारतीयों के लिए सेक्‍टर-20, टेंटसिटी में चार स्‍थानों - इन्‍द्रप्रस्‍थम, वेदिका, कुंभम् और अगामन में ठहरने की व्‍यवस्‍था की गई है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है। भारतीय कला व हस्‍तकलाओं को देखने के लिए वे संस्‍कृति ग्राम और कला ग्राम भी जाएंगे। प्रवासी अतिथि संगम, अक्षयवट, समुद्रकूप, सरस्‍वती कूप और हनुमान मंदिर का भी दर्शन करेंगे। प्रवासी भारतीयों ने ठहरने व सुरक्षा के प्रबंधों की सराहना की है तथा प्रवासी भारतीय दिवस को कुंभ व गणतंत्र दिवस समारोह के साथ जोड़ने के लिए सरकार के निर्णय का स्‍वागत किया है।
*****
हिन्‍द्री इकाई, पसूका
 कुछ अन्य दिलचस्प लिंक:
छत्तीसगढ़ मेल में पढ़िए:
आराधना टाईम्ज़ में पढ़िए:
मोहाली स्क्रीन में पढ़िए:


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें