मंगलवार, मार्च 20, 2012

राष्‍ट्रीय जनजातीय पुरस्‍कारों 2011-12 की घोषणा

श्री गुरू रियुबेन मशहंगवा को जनजातीय कला तथा संस्‍कृति के क्षेत्र में पुरस्कार 

मणिपुर से श्रीमती एम.सी.मेरी कॉम को खेल के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट उपलब्धि तथा मणिपुर के श्री गुरू रियुबेन मशहंगवा को जनजातीय कला तथा संस्‍कृति के क्षेत्र में योगदान के लिए वर्ग- ए में सर्वश्रेष्‍ठ जनजातीय विजेता का राष्‍ट्रीय जनजातीय पुरस्‍कार 2011-12 प्रदान किया जाएगा। श्रीमती बिन्‍नी यांगा (माया) को अनुसूचित जनजातियों में अनुकरणीय समुदाय सेवा के लिए वर्ग ‘बी’ में यह पुरस्‍कार दिया जाएगा

जनजातीय मामलों तथा पंचायती राज मंत्री श्री वी. किशोर चंद्र देव के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय चयन समिति ने इस महीने हुई एक बैठक में विजेताओं का चयन किया। वर्ग ‘ए’- में सर्वश्रेष्‍ठ जनजातीय विजेता को 2 लाख रूपए का नकद इनाम, प्रशस्ति पत्र तथा एक ट्रोफी और वर्ग’बी ’में 5 लाख रूपए का नकद इनाम, प्रशस्ति पत्र तथा एक ट्रोफी दी जाएगी। 

यह पुरस्‍कार राष्‍ट्रीय जनजातीय त्‍यौहार- प्रकृति के दौरान दिए जाएंगे। इस त्‍यौहार का उद्घाटन 20 मार्च, 2012 को शाम 7 बजे सिरी फोर्ट सभागार में किया जाएगा। (पीआईबी)
19-मार्च-2012 18:12 IST